आर्मी चीफ की दो दूक ,आतंकी यहां आए तो ढाई फीट जमीन में गाड़ देंगे
भारत की तरफ से पाकिस्तान को जो जख्म दिया गया था वह उसे भूल नहीं पा रहा है. हम बात कर रहे है सर्जिकल स्ट्राइक की जिसको एक साल पूरा होने जा वाले है. सूत्रों ने मुताबित पाकिस्तान अपनी हार का बदला लेने के लिए साजिशें रच रहा है. इसी को लेकर सेना चीफ विपिन रावत ने कहा कि भारतीय सैनिक पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं. इसके बाद रावत ने आतंकियों को चेतावनी देते हुए कहाँ कि अगर आतंकवादी सरहद के उस पार तैयार बैठे हैं. तो हम भी उनके लिए इस तरफ आने के इंतजार में तैयार बैठे हैं’. इसके बाद आक्रामक होते हुए सेना चीफ ने कहा कि अगर आतंकी इधर आएंगे, तो हम उनको ढाई फीट जमीन में गाड़ देंगे.
इसके बाद सेना चीफ जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान को सर्जिकल स्ट्राइक की याद दिलाते हुए कहाँ कि सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए हम संदेश देना चाहते थे की सुधर जाओ पर अगर नहीं समझता है तो फिर सर्जिकल स्ट्राइक की जाएगी. आपको बता दें कि भारत ने 2016 में 29 सितंबर की रात पाकिस्तान में घुसकर उसके आतंकी कैम्प को तबाह कर दिया था. लिहाजा पाकिस्तान इसका बदला देने की फ़िराक में है लेकिन इस बार भारतीय सेना पूरी तरह तैयार है आतंकियों के स्वागत के लिए.