मोदी जी क्यों चुप बैठे हैं अब कैसी मजबूरी है कुलभूषण को न्याय हेतु अब पाक को सबक जरूरी है
कुलभूषण को न्याय हेतु अब पाक को सबक जरूरी है मोदी जी क्यों चुप बैठे हैं अब कैसी मजबूरी है जी हाँ जो आपने लाइने सुनी कुछ इसी तरह लोगो के जज्बात कुलभूषण के लिए लोगो के निकल रहे हैं |कुलभूषण को न्याय दिला़यें मोदी जी पाक को सबक सिखायें के नारों से उपस्थित लोगों में जोश भर दिया फलतः भरी दोपहर लोग दो किमी से अधिक न केवल पैदल मार्च किये अपितु बच्चों के साहस व कार्यक्रम की सार्थकता को भी सराहा छात्र छात्राओं व उपस्थित जनसमूह की उपस्थित में चन्द्रमणि पाण्डेय ने कहा कि सत्ता में बैठी मोदी सरकार जब विपक्ष में थी तो पाक के नापाक हरकतों पर विराम लगाने हेतु कठोर कदम उठाने की बात करती थी किन्तु आज प्रचण्ड बहुमत से सत्ता प्राप्त करने के बाद भी ऐसी कौन सी मजबूरी है जो कि कठोर कार्यवाही करने हेतु पूर्ववर्ती सरकार की तरह निर्णय नहीं ले पाती है उन्होने कहा कि कुलभूषण केवल भारत के आम इंसान नहीं अपितु देश की प्रतिष्ठा व सम्मान के विषय बन चुके हैं अतः कुलभूषण को न्याय दिलाते हुए उसे सुरक्षित लाने हेतु अविलम्ब आवश्यक कदम उठाया जाय हम देशवासी हर आवश्यक फैसले के सहयोग को तत्पर हैं | जाहिर सी बात हैं जब नरेन्द्र मोदी बिपक्ष में थे तब वह एक जवान के बदले 10 जवान के सर लाने की बात किया करते थे पर अब जब वह पूर्ण बहुमत से सरकार में हैं तो वह पाकिस्तान पर कोई सख्त कार्यवाही नहीं कर रहे है जिसको देखते हुए लोगों के बीच से इस तरह की बाते सामने आ रही हैं |
Report- Rakesh Giri