बस्ती पुलिस ने गिरफ्तार किये करोडो के जालसाज ,कॉल सेंटर खोलकर पॉलिसी के नाम पर करते थे धोखाधड़ी





basti forge policy gang

बस्ती पुलिस ने दो जालसाजों को हिरासत में लिया है यह जालसाज विभिन्न कंपनियों के पॉलिसी के नाम पर  ठगी किया करते थे | इन्होने अभी तक  64 लाख रुपए की ठगी कर ली है |  पुलिस से कोतवाली  में इलाके के एक शख्स ने इनकी शिकायत की  थी  उसने बताया कि पॉलिसी दुगना कराने के नाम पर उससे इन जालसाजों द्वारा विभिन्न खातों में 64 लाख रुपए जमा कराया गया | यह घटना अगस्त 2014 की थी जिसमें अनिल शर्मा और अंकित वर्मा द्वारा फोन करके पालि्सी के नाम पर रकम जमा कराने की बात कही गई थी मंजूर हसन ने पैसा जमा कर दिया और पालिसी की बांड की डिमांड की तो यह सभी मुकरने लगे थक हारकर इसकी शिकायत कोतवाली में दी गई। इस मामले में दीपक कुमार निवासी मधुबनी बिहार और कौशल सिंह कुशवाहा निवासी अजीतमल जनपद औरैया को बस्ती पुलिस ने कोतवाली इलाके के ही बड़ेवन चौराहे से गिरफ्तार कर लिया एसपी ने बताया कि इन लोगों द्वारा फर्जी कॉल सेंटर खोलकर अन्य पॉलिसी कंपनियों से गलत तरीके से डाटा प्राप्त कर संबंधित व्यक्ति को कॉल करते हैं और उन्हें गलत प्रलोभन देकर अपने खाते में पैसा जमा करा लेते हैं इस तरह से अब तक लगभग डेढ़ करोड़ रुपए खाते में जमा करा चुके हैं फिलहाल दो अभियुक्त अभी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी बाकी है।

Report- Rakesh Giri          

loading…



 

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *