बस्ती में हो रही हैं फ़िल्मी स्टाइल में लूट ,अपराधी बेख़ौफ़
बस्ती- उत्तर प्रदेश में कानून के राज की बात करने वाली भाजपा की सरकार के दावे को अपराधी ठेंगा दिखा रहे हैं और सबसे बड़ी चुनौती तो पुलिस के लिए है जो हर घटना के बाद सफाई देती ही नजर आती हैं | अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब दिन दहाड़े बस्ती के अलग अलग थाना क्षेत्रों में लूट की घटना को अंजाम दिया है।लुटेरों ने बस्ती पुलिस को खुली चुनौती दी है। पहली वारदात सदर कोतवाली के बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पास की है जहां बाइक सवार लुटेरों ने बन्दूक के दम पर एक व्यक्ति से 50 हजार की लूट कर ली। वही दूसरी वारदात बस्ती जिले के ही पैकोलिया थाना क्षेत्र के इमिलिया चौराहा के पास की हैं यहाँ भी लुटेरों ने फ़िल्मी स्टाइल में महिला से गहने लूट कर फरार हो गए |एक के बाद हुई एक हुई लूट से बस्ती में सनसनी फ़ैल गयी | फिलहाल पुलिस बैंक की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही मामले को सुलझाने की बात कर रही हैं | वही एएसपी नरेन्द्र कुमार सिंह का कहना है की मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। क्योकि जिसके साथ लूट हुई है उस की बातें जांच के तथ्यों से नहीं मिल रही हैं पर उन्होंने मामले की जाँच कर सुलझाने की बात कही हैं |
Report- Rakesh Giri