क्या हवस मिटाने के लिए मुस्लिम देते हैं तीन तलाक! योगी के मंत्री स्वामी प्रसाद का विवादित बयान





swami prasad maurya

उत्तर प्रदेश में योगी के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने मुस्लिमों के तीन तलाक के मुद्दे पर कुछ ऐसा तर्क दे डाला जिससे शायद ही आप सहमत हो पायें | स्वामी प्रसाद मौर्या ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा की तीन तलाक के मुद्दे पर अभी जदोजहद चल रही वहीं उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री की बदजुबानी भी सामने आयी तलाक के मुद्दे पर स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा की बीजेपी तीन तलाक के मुद्दे पर मुस्लिम महिलाओं के साथ है,जो आकारण बेवजह और मनमाने तरीके से जब चाहा बिना किसी वजह तलाक दे दिया,कोई अपनी हवस को पूरा करने के लिए लगातार पत्निया बदलते रहने का काम कर रहे ,अपने ही बच्चे और पत्नी को सड़क पर भीख मांगने के लिए मजबूर कर दे तो स्वाभाविक रूप से इसे न आप अच्छा कहेंगे न कोई और अच्छा कहेगा | स्वामी प्रसाद मौर्या के इस बयान से अंदाजा लगाया जा सकता हैं की वह पूरी तरह से बीजेपी के रंग में रंग चुके हैं और खुलकर तीन तलाक के खिलाफ अपनी आवाज मुखर कर रहे हैं |

Report- Rakesh Giri




[embedyt] http://www.youtube.com/watch?v=G9TfXMmpkyY[/embedyt]

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *