यूपी में भ्रष्टाचारियों की जगह जेल होगी: उपेन्द्र तिवारी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार

बलिया। योगी सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि यूपी में भ्रष्टाचारियों की जगह जेल होगी, कोई बच नहीं पायेगा। चाहे वह अधिकारी-कर्मचारी हो या अन्य। प्रदेश सरकार इसकी जांच करा रही है। अब तक 456 पीसीएस व पीपीएस के अलावा 19 वन रेंजर का Character Role खराब मिला है, जिन पर कार्रवाई होना तय है। बलिया नगर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में राज्यमंत्री ने बताया कि खाद्यान्न घोटाले की जांच बलिया तथा सीतापुर में चल रही है, जिसके चपेट कई बड़े ठेकेदार आ रहे है। खाद्यान्न की काला बाजारी पर सख्त कार्यवाही होगी। मंत्री ने बताया कि सरकार ने गिट्टी, मोरंग व बालू पर स्टेट टु स्टेट लगने वाले ट्रांजिट शुल्क को समाप्त कर दिया है। एक सवाल के जबाब में मंत्री ने कहा कि अब बिहार से आने वाले गिट्टी, मोरंग व बालू को न तो वन विभाग रोकेगा ना ही पुलिस।

UPENDRA TIWARI RAJYA MANTRI SVATANTRA PRABHAR

सरकार के इस फैसले से विकास की गति तेज होगी। हां, यदि कोई डम्प करके व्यवसाय करेगा तो निश्चित ही सेल टैक्स के दायरे में आयेगा। वही, किसान अपनी उपज हिन्दुस्तान में जहां चाहे ले जाकर बेच सकते है। साथ में जोत बही होना अनिवार्य होगा, उन्हे कोई परेशान नहीं कर सकता। नरही सीएचसी पर छठ पूजा के दूसरे अर्घ्य के वक्त उपचार के अभाव मे मरी व्रती महिला की मौत के मामले में राज्यमंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि आठ चिकित्साकर्मियों पर कार्रवाई होगी, जिसमें चार डाक्टर शामिल है।
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *