मॉडल रेलवे स्टेशन बलिया के केबिनमैन की हत्या, इलाके में मचा हड़कम्प

बलिया। मॉडल रेलवे स्टेशन बलिया के पश्चिमी केबिन पर कार्यरत ‘केबिनमैन’ शैलेश तिवारी (41) की हत्या बदमाशों ने पीटकर कर दी है। मंगलवार की रात हुई इस सनसनीखेज घटना से हड़कम्प मच गया है।बताया जा रहा है कि डाउन पवन एक्सप्रेस बलिया पहुंचने वाली थी। इसको लेकर चितू पांडेय चौराहा से सटा रेलवे फाटक बंद था, जबकि वाहन पार करने के लिए कुछ लोग केबिनमैन पर दबाव बनाते हुए हमला बोल दिया। इससे शैलेश तिवारी लहुलूहान होकर गिर पड़े और हमलावर भाग निकले। इस बीच, ट्रेन को केबिन का सिग्नल नहीं मिला तो स्टेशन से कर्मचारी पहुंचे।


MURDER OF RAILWAY CABELMAN BALLIA

वहां खून से लथपथ पड़े शैलेश को कर्मचारियों ने इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से उन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। वाराणसी जाते समय रास्ते में ही कैबिनमैन शैलेश तिवारी की मौत हो गयी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। भटनी था घर बदमाशों के शिकार रेल कर्मचारी शैलेश तिवारी भटनी के मूल निवासी थे। बलिया में तैनात शैलेश की ड्यूटी बलिया मॉडल रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन पर थी।
Report- Radheyshyam Pathak 

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *