बालक के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, सदमे में पहुंचा बालक
बलिया- जिले के बैरिया थाना क्षेत्र में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहाँ पर 11 वर्षीय बालक के साथ अप्राकृतिक रूप से दुष्कर्म का मामला संज्ञान में आया है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और पीड़ित को मेडिकल के लिए बलिया भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस आरोपित को ढूढने का प्रयास कर रही है. जिले की बैरिया तहसील के एक गांव में गुरुवार की रात बारात आयी हुई थी. इसी बारात में 11 वर्षीय बालक डांस देखने गया था. इसी दौरान जनवासे में एक व्यक्ति बालक को बहला फुसलाकर गांव के बाहर सुनसान जगह ले गया और उसको डरा कर अप्राकृतिक दुष्कर्म किया.
इस घटना के बाद बालक बदहवास हो गया, होश में आने पर वह घर आया और घरवालों से सारी घटना बताई. पीड़ित के परिजन उसे लेकर बैरिया थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने सुबह आने की बात कह कर उसे वापस कर दिया. शुक्रवार को पुलिस ने पीड़ित के पिता की तहरीर पर धारा 377, 504 आईपीसी व 3/4 पास्को एक्ट का मामला दर्ज किया है. बालक इस घटना से डरा सहमा है . अब देखने वाली बात होगी की पुलिस आरोपी को कब पकड़ पाती है.
Report- Radheyshyam Pathak