बलिया में सर्राफा व्यवसायी से लाखो की लूट, आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर
बलिया। बलिया में सर्राफा व्यवसायी से लाखो की लूट की गयी पर आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है | बलिया की रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के पांडेपुर पहाड़पुर के पास शाम को सर्राफा दुकानदार से बाइक सवार लुटेरों ने हथियार के बल पर लाखों रुपए का आभूषण, बाइक व नकदी लूट लिया। घटना को अंजाम देने के साथ ही अपराधी फरार हो गए। पीड़िता ने रसड़ा कोतवाली में चार अज्ञात लुटेरों केविरुद्ध कोतवाली में तहरीर दिया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है। रसड़ा कस्बा पानी टंकी रोड वार्ड नंबर 09 निवासी अतुल कुमार सोनी उर्फ मंटू सोनी (36) पुत्र योगेंद्र सोनी गड़वार थाना हजौली चट्टी पर एम के ज्वेलर्स के नाम से सर्राफा की दुकान है प्रतिदिन की भांति रसड़ा अपने घर से बाइक चला कर अपने सराफा के दुकान पर जाते थे। गुरुवार की शाम लगभग 6 बजे दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। अभी पांडेपुर पहाड़पुर गांव के बीच पहुंचे ही थे कि पीछे से बाइक पर चार लोगों ने इनकी गाड़ी को ओवरटेक करते हुए असलहा सटाकर बाइक रोक दिए। सर्राफा दुकानदार की जेब में रखे मोबाइल, पर्स का चाबी निकालकर बदमाशों ने डिक्की में रखें झोला निकाल लिया। झोला में 140 ग्राम सोने का जेवर, जिसका मूल्य लगभग चार लाख है। इसके अलावा 24 हजार नगद, बैंक एटीएम कार्ड, दुकान की चाबी तथा बजाज डिस्कवर बाइक लूटकर राजधानी रोड के तरफ भाग निकले। इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी को कट्टे के बट से सिर पर मारकर घायल भी कर दिया। राहगीर की मोबाइल से पीड़ित दुकानदार ने 100 नंबर पर फोन किया, लेकिन नहीं उठा। इसके बाद घर पर मोबाइल से सारी बात बताई। घर के लोग आने के बाद रसड़ा कोतवाली पुलिस पहुंच गई और अपराधियों का पीछा करने लगे, लेकिन अपराधी भाग निकले थे। पुलिस ने चार अज्ञात लूटेरों के खिलाफ धारा 394 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है
Report- Radheyshyam Pathak