एसपी सुजाता सिंह के शराब तस्करो के विरूद्ध आपरेशन को बड़ी सफलता पकड़ी गयी 35 लाख कीमत की शराब
बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया सुजाता सिंह के निर्देशन में शराब तस्करो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में स्वाट टीम व दुबहड़ पुलिस ने 800 पेटी हरियाणा निर्मित शराब के साथ एक तश्कर को गिरफ्तार कर लिया। शराब की कीमत करीब 35 लाख रुपये है। स्वाट प्रभारी रामाश्रय राय व थानाध्यक्ष दुबहड़ विनीत राय की संयुक्त टीम को जरिये मुखबीर सूचना मिली की बलिया की तरफ से एक ट्रक संख्या HR 46 B 9889 से अवैध शराब लेकर बिहार की तरफ जा रहा है। अगर तेजी बरती जाय तो पकडा जा सकता है। मुखबीर की बातो यकीन करते हुवे स्वाट प्रभारी व थानाध्यक्ष दुबहड़ मय टीम के साथ बसरिकापुर चट्टी पर सामने से आ रही वाहन को रोक कर चेक किया गया तो वाहन में से 80 बोरी गेहूँ के डंठल के निचे 800 पेटी नाजायज हरियाणा की बनी विस्की शराब कीमती करीब 3500000/ रुपये बरामद हुआ। इस सम्बन्ध में अभियुक्त सत्य नरायण भारद्वाज पुत्र देश राय साकिन यशोदा थाना बहादुर गंज जनपद हरियाणा के विरूद्द थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 253/17 धारा 603 आबकारी अधिनीयम व 419,420,467,468,471,272,273 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त को गिरफ्तार कर चलान न्यायालय किया गया।
Report- Radheyshyam Pathak
Report- Radheyshyam Pathak