बलिया में दो प्रत्याशियों के समर्थकों में मारपीट और फायरिंग

बलिया- जिले में 26 तारीख को चुनाव है, उसके पहले ही नगर पंचायत बैरिया अंतर्गत गोन्हिया टोला डेरा से देर रात दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच किसी बात को लेकर जमकर मारपीट भी हुई. इस दौरान हवाई फायरिंग भी की गयी, जिसके बाद भगदड़ मच गयी. मामले को बैरिया थानाध्यक्ष गगन राज सिंह ने किसी तरह शांत कराया. सूत्रों की माने तो शुक्रवार की देर शाम करीब 9:30 बजे नगर पंचायत बैरिया के अध्यक्ष पद के निर्दल प्रत्याशी व भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों के बीच विवाद हो गया, जिसने मारपीट की शक्ल ले ली, जिसके बाद कई राउण्ड हवाई फायरिंग हुई. सूचना पर थानाध्यक्ष बैरिया गगनराज सिंह फोर्स मौके पर पहुंच गए.

marpeet and firing

उनके अथक प्रयास के बाद मामला शांत हुआ. थानाध्यक्ष बैरिया की तहरीर पर बैरिया डेरा निवासी विनोद सिंह व दूसरे पक्ष के बीवी टोला निवासी राकेश वर्मा तथा अज्ञात के विरुद्ध धारा 147, 323, 336 व 7 सीएल एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. सूचना मिलने के बाद विधायक सुरेन्द्र सिंह, शिवकुमार उर्फ मन्टन वर्मा व हरि सिंह आदि पहुंचे. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. घटना के बाद से ही चुनावी महौल गरमा गया है.
Report- Radheyshyam Pathak

radheshyam pathak ballia
radheshyam pathak ballia

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *