बलिया पुलिस ने पकड़ी चोरी की 10 बाइकें, कही आप की बाइक तो नहीं
बलिया- पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार द्वारा अपराधियों के विरुद्घ चलाये गये विशेष अभियान के तहत स्वाट व थानाध्यक्ष फेफना की संयुक्त टीम ने अन्तर्राज्यीय गिरोह के 3 अभियुक्तों को फिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी की 10 बाइकों को बरामद किया है. शनिवार को सुबह पुलिस को सूचना मिली कि बाइक चोरी व लूट करने वाला अन्तर्राज्यीय गिरोह चोरी की बाइक लेकर मटिही चौराहा टौंस नदी पुल के तरफ से आ रहे है और गिरोह कही न कही बाइकों को बेचने के फिराक में है. स्वाट व थानाध्यक्ष फेफना की संयुक्त टीम बनाकर मटिही चौराहा टौंस नदी पुल के पास से 3 बाइक चोरों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे व निशानदेही पर 10 चोरी/लूट की बाइकें बरामद कर ली. गिरफ्तार अभियुक्तो ने कई जिलों , बलिया, गाजीपुर, मऊ, देवरिया व अन्य जिलो से बाइक चोरी/लूट करके उसका फर्जी कागजात बनवाकर उसको 40-45 हजार रुपये में बेचते थे. फेफना पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 379, 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468 भादवि व 41/102 दप्रसं का अभियोग पंजीत किया है.
बरामद की गयी बाइकें
पुलिस ने जो बाइकें बरामद की है, उसमें पैशन प्रो रंग लाल यूपी 60 एन 3602, पैशन प्रो रंग लाल यूपी 60 एन 2389, स्प्लेण्डर प्रो रंग काला यूपी 60 एच 3551, स्प्लेण्डर प्रो रंग काला बीआर 44 बी 9943 व स्प्लेण्डर प्लस रंग काला यूपी 65 बीडी 8474, ग्लैमर यूपी 60 आर 8922, पैशन प्रो रंग काला बिना नम्बर प्लेट, स्प्लेण्डर प्रो बीआर 44 डी 3803, स्प्लेण्डर प्रो रंग काला बीआर-15 3397, ग्लैमर एफआई स्लेटी रंग यूपी 60 डब्ल्यू 2771 शामिल है. तो वही गिरफ्तार लिए गए लोगों में जितेन्द्र कुमार उर्फ अजय साहनी पुत्र राजन साहनी निवासी-नगपुरा, चितबड़ागांव, बलिया, जवाहर लाल उर्फ राकेश उर्फ लड्डू पुत्र स्व. राजेन्द्र प्रसाद निवासी-नगपुरा, चितबड़ागांव, बलिया,रमेश यादव उर्फ गौतम पुत्र गोपालजी यादव निवासी-जवहीदीयर, ब्रह्मपुर, बक्सर, बिहार शामिल है.
Report- Radheyshyam Pathak