एक ट्वीट से पायें बिजली से जुड़ी समस्याओं का समाधान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करते हुए उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार के द्वारा बिजली विभाग की सेवाओं को डिजिटल बना दिया गया है. अब आप घर बैठे सिर्फ एक ट्वीट करके बिजली से जुड़ी अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते है. उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने अपने डिस्कॉम के जिलों और उससे सम्बंधित अधिकारियों को ट्विटर से जोड़ा है. इनके तहत आप ट्विटर के माध्यम से अपनी समस्या से संबंधित ट्वीट करके उसका समाधान प्राप्त कर सकते है. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपका ट्विटर अकाउंट होना जरूरी है .
अयोध्या अंबेडकर नगर अमेठी बदायूं बाराबंकी बरेली बहराइच गोंडा हरदोई लखीमपुर खीरी लखनऊ पीलीभीत रायबरेली सुल्तानपुर सीतापुर शाहजहांपुर श्रावस्ती उन्नाव बलरामपुर
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड @PuVVNLHQ
वाराणसी गाजीपुर चंदौली जौनपुर सिद्धार्थ नगर मिर्जापुर सोनभद्र मऊ आजमगढ़ बलिया भदोही बस्ती देवरिया फतेहपुर गोरखपुर कुशीनगर कौशांबी महाराजगंज प्रयागराज प्रतापगढ़ संतकबीर नगर
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड @DVVNLHQ
आगरा अलीगढ़ औरैया बांदा चित्रकूट एटा इटावा फर्रुखाबाद फिरोजाबाद हमीरपुर हाथरस जालौन झांसी कन्नौज कासगंज कानपुर देहात ललितपुर महोबा मैनपुरी मथुरा
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड @1912PVVNL