एक ट्वीट से पायें बिजली से जुड़ी समस्याओं का समाधान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करते हुए उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार के द्वारा बिजली विभाग की सेवाओं को डिजिटल बना दिया गया है. अब आप घर बैठे सिर्फ एक ट्वीट करके बिजली से जुड़ी अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते है. उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड  ने अपने डिस्कॉम के जिलों और उससे सम्बंधित अधिकारियों को ट्विटर से जोड़ा है.  इनके तहत आप ट्विटर के माध्यम से अपनी समस्या से  संबंधित ट्वीट करके उसका समाधान प्राप्त कर सकते है. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपका ट्विटर अकाउंट होना जरूरी है . 

 
कैसे करें शिकायत 
 
ट्वीट के माध्यम से सहायता प्राप्त करने के लिए आप ऊर्जा मंत्री के ट्विटर हैंडल @ptshrikant  उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के ट्विटर हैंडल @UPPCLLKO या अपने जिले से संबंधित डिस्कॉम  के ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके प्राप्त कर सकते है. ट्वीट करते समय अपनी समस्या के साथ ही अपना जिला और पावर हाउस भी लिखे जिससे आपकी समस्या का समाधान हो सके. आप चाहे तो अपना नंबर भी शेयर कर सकते है जिससे आपकी समस्या के सम्बन्ध में आपसे जानकारी प्राप्त की जा सके .
 
जिलों से सम्बंधित डिस्कॉम और उनके ट्विटर हैंडल
 
उत्तर प्रदेश में कुल 75 जिले आते है. इन जिलों को पांच डिस्कॉम में बांटा गया है.

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड @mvvnlhq

 

mvvnl twitter
अयोध्या अंबेडकर नगर अमेठी बदायूं बाराबंकी बरेली बहराइच गोंडा हरदोई लखीमपुर खीरी लखनऊ पीलीभीत रायबरेली सुल्तानपुर सीतापुर शाहजहांपुर श्रावस्ती उन्नाव बलरामपुर
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड @PuVVNLHQ  

puvvnl twitter
वाराणसी गाजीपुर चंदौली जौनपुर सिद्धार्थ नगर मिर्जापुर सोनभद्र मऊ आजमगढ़ बलिया भदोही बस्ती  देवरिया फतेहपुर गोरखपुर कुशीनगर  कौशांबी महाराजगंज प्रयागराज प्रतापगढ़ संतकबीर नगर
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड @DVVNLHQ


आगरा  अलीगढ़ औरैया  बांदा चित्रकूट एटा इटावा फर्रुखाबाद फिरोजाबाद हमीरपुर हाथरस जालौन झांसी कन्नौज कासगंज  कानपुर देहात ललितपुर महोबा मैनपुरी मथुरा

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड @1912PVVNL 

pvvnl twitter
बागपत मेरठ गाजियाबाद गौतमबुद्ध नगर बुलंदशहर हापुड़ मुज़फ्फरनगर सहारनपुर शामली बिजनौर मुरादाबाद सम्भल अमरोहा रामपुर

 

केस्को  @KESCoHQ

कानपुर नगर

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *