बस्ती में प्रधानमंत्री की शौचालय योजना को पलीता लगाने वालों पर गिरी गाज

बस्ती – बस्ती जिले में केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई शौचालय योजना को विभाग के ही कर्मचारी पलीता लगा रहे हैं। इसका खुलासा जिलाधिकारी की समीक्षा बैठक के दौरान हुआ। जिम्मेदार ग्राम विकास अधिकारियों और सहायक खंड विकास अधिकारियों को कड़ा निर्देश देते हुए 1 सप्ताह के भीतर लक्ष्य के अनुरूप काम कराने का टास्क दिया है। इससे पहले समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अरविंद पांडे को ग्राम पंचायत अधिकारियों ने संसाधनों के कमी का रोना रोते हुए कार्य में धीमी रफ्तार की वजह गिनाई तो नाराज मुख्य विकास अधिकारी ने फटकार लगाते हुए 3 ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को निलंबित और 3 सहायक खंड विकास अधिकारियों के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया।

basti meeting

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के मंशानुसार शौचालय निर्माण की प्रगति बहुत धीमी चल रही थी जिससे ओडीएफ करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है प्रधानमंत्री का निर्देश है कि अगले दो अक्टूबर तक जिले के सभी गावों को ओडीएफ घोषित करना है इसे ध्यान में रखते हुए सभी जिम्मेदार कर्मियों को चेतावनी देते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप काम करने का निर्देश दे दिया गया है इसके अलावा दिन-प्रतिदिन की समीक्षा के लिए चार तहसीलों में जिला स्तरीय अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है जो रोज शाम को प्रगति लेकर अधिकारियों को सूचित करेंगे।

Report- Rakesh Giri

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *