बस्ती में मिठाई खाना पड़ा भारी 12 लोग पहुंचे अस्पताल

बस्ती जिले में जहरीली मिठाई खाने से एक ही परिवार के 12 लोगों का अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। घटना जिले के कप्तानगंज थाना के अभयपुरा गांव की है यहां के रामशंकर सिंह के परिवार में राखी के लिए मिठाई मंगाई गई थी हर्रैया कस्बे के किसी दुकान से खरीदी मिठाई को उनके परिवार के बड़े छोटे बच्चों ने जब खाया तो एक-एक कर सब की तबीयत बिगड़ती गई और उन्हें उल्टी मिचली के साथ साथ चक्कर आने लगा।
basti food poisoning

हालत बिगड़ती देख सात लोगों को बस्ती लाकर एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया जबकि 4 लोगों का इलाज घर पर ही चल रहा है परिजनों ने बताया कि सुबह 7:00 बजे जब उनकी बहन घर राखी बांधने के लिए आई और मिठाई के पैकेट को खोला तो घर के अनुकल्प, स्वस्तिक, विशाल, शौर्य, सहर्ष सिंह सहित 11 बच्चों ने बड़े चाव से रसगुल्ले खा लिए लेकिन रसगुल्ला उनके लिए नुकसानदायक बन गया और उन सबको बीमारी की हालत में बस्ती शहर लाना पड़ा फिलहाल अब सभी खतरे से बाहर हैं। इस घटना के बाद से प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे है क्योकि प्रशासन ने केवल खानापूर्ति के लिए 2 दुकानों पर छापेमारी की थी | अगर प्रशासन ने मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की होती तो शायद ऐसी नौबत ना आती |

Report- Rakesh Giri

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *