बस्ती में हुई शादी में फाइरिंग ,युवक पंहुचा अस्पताल

basti firing

बस्ती – वैसे तो शादी में फाइरिंग पर  प्रशासन की  तरफ से रोक है फिर भी  शादी विवाह या खुशी की प्रोग्रामों में हर्ष फाइरिंग लोग करने से बाज नहीं आते | ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का हैं जहाँ  एक बरात के दौरान द्वार पूजा का कार्यक्रम चल रहा था और  खुशी  के माहौल में जम कर फाइरिंग की गई पर यह फाइरिंग एक युवक को भारी पड़ गयी | किसी के असलहे से निकली गोली एक युवक के पैर में जा लगी जिसके बाद उसे  अस्पताल में भर्ती कराया गया है| इस घटना के बाद ख़ुशी का माहौल ग़मगीन हो गया | आपको बता दें कि हर्ष फायरिंग की वजह से आए दिन लोगों की जान जोखिम में पड़ जाती  है, लेकिन हर्ष फाइरिंग पर रोक नहीं लग पा रही  है, यह पूरा मामला  मुण्डेरवा थाना के सिसवा पाण्डेय गांव  का हैं | जब हमने एसपी संकल्प शर्मा से बात की तो उनका  कहना है की मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच चल रही है,जांच रिपोर्ट आने के बाद आईपीसी और आर्मस एक्ट में कार्रवाई की जाएगी। पर सवाल वही उठता हैं की आखिर रोक कब लगेगी ऐसी परंपरा पर |

Report- Rakesh Giri 

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *