तीसरे दिन भी शिक्षामित्रों का उग्र प्रदर्शन, फूंके पुतले निकाली शव यात्रा

बस्ती । 10 हजार रूपया मानदेय निश्चित किये जाने के विरोध में शिक्षा मित्रों का आन्दोलन तीसरे दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को शिक्षा मित्र बीएसए कार्यालय पर एकत्र हुये और सभा के बाद अपर सचिव बेसिक शिक्षा राज प्रताप सिंह की शव यात्रा निकाली। कम्पनी बाग चौराहे पर शिक्षा मित्रों ने प्रदेश सरकार का पुतला भी फूंका। मांग किया कि उनकी समस्याओं का त्वरित निदान किया जाय। आदर्श समायोजित शिक्षक, शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष आनन्द दूबे और प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ अध्यक्ष राम विलास चौधरी के नेतृत्व में शिक्षा मित्र पूर्व की भांति शिक्षक बनाये जाने की मांग कर रहे थे। तपती धूप में शिक्षा मित्र जब आगे बढे तो प्रशासन के हाथ पांव फूल गये। राम नाम सत्य का है की गूंज के साथ शिक्षा मित्र कम्पनी बाग पहुंचे जहां सरकार के पुतले पर अपना गुस्सा उतारा।
shikshamitra protest with statue
शुक्रवार को बीएसए कार्यालय पर शिक्षा मित्रों ने बीएसए सत्येन्द्र कुमार सिंह का घेराव कर उनसे सहयोग की मांग किया। प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष संतोष भट्ट, वीरेंद्र शुक्ल, मुक्तेश्वर यादव, रजनीश मिश्र, राजेश कुमार, गिरजेश दूबे, सुनील तिवारी, राम पराग चौधरी, श्रीकांत मिश्र, राघवेंद्र उपाध्याय, संतोष शुक्ल, रत्नेश चौधरी, मनोज शुक्ल, ईश्वरदेव शुक्ल, शिव कुमार चौधरी, नवल किशोर वर्मा, मजहर अब्बास, शिवनाथ वर्मा, अभिषेक सिंह, नीतू श्रीवास्तव, आदि ने सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि सरकार शिक्षा मित्रों के धैर्य की परीक्षा न ले। उनका समायोजन सुनिश्चित कराया जाय। 10 हजार रूपये का मानदेय किसी भी स्थिति में स्वीकार नही है।
Report- Rakesh Giri

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *