विवाद ऐसा की बलिया की एक मां ने खुद को कर दिया आग के हवाले




fire
बलिया- इन्सान को सबसे कीमती अपनी जिंदगी होती है पर कोई अपनी जिंदगी ही ख़त्म करने पर आ जाए तो आप समझ सकते है कि उसके ऊपर क्या बीत रही होगी | हम बात कर रहे है एक ऐसी माँ की जिसने अपने चार बच्चों की भी फ़िक्र नहीं की और लगा ली खुद की जिंदगी दांव पर | बलिया के  शहर कोतवाली क्षेत्र के जापलिनगंज मोहल्ले में एक माँ ने अपने जेठ से हुए विवाद के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में  खुद को आग के हवाले कर दिया और  झुलस गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चंद्रावती देवी पत्नी गनेश  का काफी दिनों से अपने जेठ- जिठानी से किसी ना किसी बात की वजह से अक्सर  विवाद होता रहता था। शनिवार  को यह विवाद इतना बढ़ा की चंद्रावती ने खुद को आग के हवाले कर दिया |




चन्द्रावती के आग लगाते ही उसके जेठ- जिठानी ने तत्परता दिखाते हुए बड़ी मुश्किल से आग पर काबू  पाया और तुरंत उसको  जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में इलाज चल रहा  है पर अभी हालत नाजुक बनी हुई हैं|  चन्द्रावती ने  इलाज के दौरान अपने जेठ और जिठानी पर जनालेवा हमला करने की नियत से आग लगाने का आरोप लगाया है। अब  किसकी बात में कितनी सच्चाई हाई यह तो जाँच के बाद पता चलेगा पर इस तरह से एक माँ का खुद को आग के हवाले कर देना कई सवालों को जन्म देता हाई | आपको बता दे कि चन्द्रावती को चार बच्चे हैं|
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *