भगवान के घर पड़ा डाका , अब कृष्ण रह गए अकेले





radha statue theft faizabad goshaiganj

उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले में भगवान के घर डाका पड़ गया है राधा कृष्ण के सदियों पुराने इस मंदिर से बेशकीमती राधा की मूर्ति लुटेरे लूट ले गए इस दौरान उन्होंने माता की चुनरी से ही पुजारी के हाथ पैर और मुंह बांध दिए और पिस्टल के बल पर धमकाते हुए मूर्ति लूट ले गए  | फैजाबाद शहर से लगभग 40 किलोमीटर दूर गोसाईगंज थाना क्षेत्र के तेलिया गढ़ बाजार में सड़क के किनारे राधा कृष्ण का लगभग ढाई सौ साल पुराना राधा कृष्ण का मंदिर है दिनदहाड़े मोटरसाइकिल से आए चार लुटेरों ने सबसे पहले मंदिर में आकर माता की चुनरी से ही पुजारी के हाथ पैर और मुंह बांध दिए इसके बाद पिस्टल से गोली मारने की धमकी देते हुए बेशकीमती राधा की मूर्ति और कुछ छोटी-छोटी मूर्तियां लुटेरे लूट कर फरार हो गए | रामजानकी मंदिर के पुजारी ब्रिजेन्द्र गुप्ता का कहना है कि जब मैं भोग लगा रहा था चार लोग लड्डू लेकर आये मेरे हाथ पैर चुनरी से बाँध दिए उसके बाद एक आदमी ने मेरे ऊपर पिस्टल तान रखी थी की दाग दूंगा ,दाग दूंगा , इसके बाद मूर्ति बोरे में रखकर चले गए ,उसके बाद मैं चिल्लाया तो लोगो ने मेरे हाथ पैर खोले .दो तीन बार पहले भी आ चुके है| इस घटना के पहले लुटेरों ने बाकायदा मंदिर और मूर्तियों की रेकी की थी लुटेरों में से एक दर्शनार्थी बंद कर घटना के पहले तीन बार मंदिर में आ चुका था | इस दौरान उसने पुजारी की बूढ़ी मां को मंदिर की रंगाई पुताई करने का झांसा दिया था | अब मंदिर में लूट के बाद यह वृद्ध पूजारन योगी आदित्यनाथ से गुहार लगा रही है कि वह भी पुजारी है मूर्ति चोरी का दर्द जानते हैं लिहाजा अब वही चोरी गई मूर्तियां वापस दिलाये । वहीं क्षेत्राधिकारी सदर कहते है पुजारी को बांधकर पिस्टल से धमकाते हुए लुटेरो ने लूट की है इसका खुलासा जल्द करेंगे | मंदिर की पुजारन जनक लली कहती है योगी जी का राज है हम चाहते है हमारी मूर्ति हमको मिल जाय . राधा की हमारी मूर्ति मिल जाय यह मूर्ति आज की नहीं हमारे 7 पुरखो की है |
सीओ सदर दीपक सिंह ने बताया कि इसमें राधा की मूर्ति थी कृष्ण की मूर्ति थी और पालने पर छोटी छोटी मूर्तिया थी कुछ दिन से लोग पूजा करने आ रहे थे | इनके यंहा के पुजारी के हाथ पैर बाँध दिए और धमकाते हुए मूर्तिया लूट ले गए |

loading…


और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *