यूपी के मंत्री ने सहारनपुर घटना को लेकर उठाई मायावती पर उंगली
यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री और फैजाबाद के प्रभारी सतीश महाना ने सहारनपुर की घटना को लेकर सीधे -सीधे बसपा सुप्रीमो मायावती पर उंगली उठाई है . उन्होंने कहा कि उनके जाने के बाद ही वहा यह सब क्यों हुआ उससे लगता है कि कही न कही कुछ साजिश की बू तो आ ही रही है उस बू को समाप्त करने का प्रयास करेंगे . इसी के साथ मायावती पर विवादित टिप्पणी करते हुए सतीश महाना ने यहा तक कहा कि मायावती आदि सब ख़तम हो गई है अब केवल यही है कि खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे . उनको अच्छा नहीं लग रहा है . हम साफ़ सफाई का अभियान चलाते है तो वह भी उनको खराब लगता है गंदगी में रहने की कुछ लोगो की आदत होती है . वंही उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी के अयोध्या से चुनाव लड़ने को लेकर कुछ भी साफ़ नहीं कहा . बस यह कहते हुए टाल गए कि हर कोई चाहता है योगी जी उसके यंहा से चुनाव लड़ें . अगर योगी जी ने तय किया है कि वह अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे क्योकि यह निर्णय उनका है इसमें हम किसी प्रकार की कोई बात नहीं कहेगे और योगी जी तो पूरे प्रदेश में जहा से भी चुनाव लड़ेंगे उस क्षेत्र का बिकास होगा और अगर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की कृपा है तो हर जगह राम राज्य होगा .