भाजपा विधायक के फर्जी बेटे बन सरकारी सुबिधाये हासिल करना पड़ गया मंहगा





fake mla son faizabad

गाजियाबाद के तीन दवा व्यवसाइयों को भाजपा विधायक का फर्जी बेटा बनना महंगा पड़ गया है रविवार को यह गाजियाबाद से लग्जरी गाड़ी में सवार होकर तीनो लोग देवेन्द्र शर्मा , मयंक शर्मा और मनोज कुमार फैजाबाद पहुंचे . इनके फैज़ाबाद पहुंचने से पहले ही जिलाधिकारी फैजाबाद को बुलंदशहर के भाजपा विधायक संजय शर्मा के नाम से फोन आया कि उनके बेटे जा रहे हैं उनके रुकने की व्यवस्था सर्किट हाउस में करा दे .जिलाधिकारी को इस फोन को लेकर संदेह हो गया और उन्होंने सीधे बुलंदशहर के भाजपा विधायक संजय शर्मा से बात की तो उन्होंने साफ-साफ कहां कि उनके तो कोई बेटा ही नहीं है और ना ही उन्होंने कोई फोन किया था . लिहाजा जैसे ही यह लोग फैजाबाद पहुंचे और सर्किट हाउस में पहुंचे उसके कुछ देर बाद पुलिस ने जिलाधिकारी की शिकायत के बाद इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया | नगर कोतवाली पुलिस का कहना है कि इन तीनों के खिलाफ कूट रचना और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर कारवाई की जा रही है . सिटी कोतवाली इंचार्ज अरविन्द राय का कहना है कि​ इनके ऊपर यह आरोप है है की संजय शर्मा जी है बुलंदशहर के विधायक है और उनके द्वारा अधिकारियों को फ़ोन करके कि हमारा बेटा जा रहा है इनके लिए सर्किट हाउस में कमरे की व्यवस्था करा दीजिये . इस मामले में उच्च अधिकारियों द्वारा जांच कराई गई तो यह जानकारी हुई कि संजय शर्मा जी ने फ़ोन नहीं किया था . उन्होंने कहा कि कोई मेरा बेटा नहीं है और यह झूठ बोल कर इंट्री लिए थे . इनके खिलाफ सर्किट हाउस के चौकीदाए द्वारा धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत कराया गया है कारवाई की जा रही है .



और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *