दोस्ती में विश्वासघात की फिल्मी कहानी ,एक दोस्त ने चाकू मारा तो दूसरे ने काट दी गर्दन और हाथ पैर




friend murder accused
क्या कोई अपने दोस्त को महज 6 हजार रुपया न चुकाने के लिए चाकू पर चाकू मार सकता है और बाद में  दूसरा दोस्त उसे बचाने के लिए आगे आता है और खुद उसकी गर्दन और हाथ पांव की नशें काट देता है जी हां ऐसा हुआ है उत्तर प्रदेश के फैज़ाबाद जिले में, जो बिल्कुल फ़िल्मी पटकथा सी लगती है | घटना है बीते 3 मार्च की जिसमे थाना कोतवाली बीकापुर के मोहम्मदपुर निवासी 18 वर्षीय युवक का शव मंगारी गाँव के पास विसुही नदी किनारे एक बंद पडी फैक्ट्री के मैदान में मिला| युवक के शरीर पर चाकुओं से कई वार किया गया था और दोनों हाथो और पैरों की नशें काटने के बाद गला रेट कर निर्मम हत्या की गयी थी | पहली नजर में देखने में ऐसा लगता था कि ह्त्या करने वाले के दिल में मृतक के लिए बेइंतहा नफ़रत रही होगी लेकिन मामले का खुलासा होने के बाद एक बार तो दोस्त और दोस्ती दोनों पर से  भरोसा  उठ जाय | दरअसल राहुल और भीम ने अपने साथी सुभाष को कुछ समय पहले 6 हजार रुपया मोबाइल ख़रीदने के लिए दिया था | लेकिन वह पैसे वापस करने के बजाय बहानेवाजी कर रहा था | लिहाजा जब हमेशा की तरह तीनो दोस्त 3 मार्च को साथ लौट रहे थें तो रास्ते मे राहुल और भीम ने सुभाष से पैसे मांगे | इसी के बाद राहुल ने पहले सुभाष पर चाकू से वार किया उसके बाद भीम यह कह कर सामने आया कि तुमने सुभाष को चाकू मार दिया | घायल सुभाष के मन मे बचने की उम्मीद की किरण फूटी ही थी कि भीम उसके पीछे पहुचा और चाकू से उसका गला काट दिया | उसके बाद जमीन पर गिरे सुभाष के हाथ और पैर की नसें भी काट दी | एक आरोपी भीम से जब  Truths Today ने  बात की तो उसने बताया कि शंकर कालर पकड़ लिया तो गर्दन दबाये  माँ की गली दिया था तो चाकू मार दिया | चाकू एक साल से बैग में रखा रहता था  ये मार दिए थे तो हम अहदंक गए हम सोचे बच ना जाए इसीलिये गला कट दिए और हाथ पी की नश काट दिया |
एस पी ग्रामीण कुलदीप नारायण ने बताया कि  राहुल यादव से मोबाईल के लिए 6 हजार रूपये लिया था | वो पैसा 3 – 4 महीने पहले लिए था उसे वो मांग रहा था और इसी के लिए विवाद हवा तो खजुराहट चौराहे पर संजय और भीम उसके लेकर आये | जंगल में पहले उसका गला  दबाया जब वो बेहोश हो गया तो उसके हाथ और पैर की नश काट कर हत्या कर दी ।
loading…


और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *