यही हैं योगीराज यूपी पुलिस ने पीड़ितों पर ही भांजी लाठियां ,दौड़ा -दौड़ाकर पीटा





faizabad darshan nagar lathicharge

राम की नगरी अयोध्या में एक परिवार को न्याय के बदले पुलिस की लाठियां खाने को मिली है । जी हां कार्रवाई को लेकर इकट्ठा हुए परिवारीजनों और ग्रामीणों पर अयोध्या पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी , छुप रहे लोगों को निकाल निकाल कर और दौड़ा दौड़ा कर पीटा । वह भी उस समय जब घर का मुखिया किसान रामनिहाल दबंगो की पिटाई के बाद लखनऊ मेडिकल कालेज में भर्ती है ।  दरअसल गुरुवार को रामनिहाल अपने घर के बगल टहल रहा था | उसे समय गाव के प्रधान और उनके परिवार के दो लोग रामनिहाल को बगल ही अपने घर पकड़ कर ले गए | विवाद प्रधानी के चुनाव का है | रामनिहाल ने नवनिर्वाचित प्रधान का चुनाव के दौरान विरोध किया था  लिहाजा घर में बंद कर उसकी जमकर पिटाई कर दी | पहले राम निहाल की बेटी चीखपुकार सुनकर बचाने पहंची लेकिन जब उससे कुछ नहीं हुआ तो उसने 100 नंबर पर पुलिस को इसकी सूचना दी | इसके बाद पहुँची पुलिस ने रामनिहाल को प्रधान के घर से बाहर निकाला  लेकिन प्रधान ने कहा कि एक दिन पहले उसके घर में चोरी हुई थी और राम निहाल आज उसके घर की फोटो खींच रहा था |

[embedyt] http://www.youtube.com/watch?v=13lee_S3qw0[/embedyt]

इसके बाद स्थानीय अयोध्या पुलिस की भूमिका शुरू हुई | परिजनों का आरोप है कि पिटाई के बाद भी अस्पताल पहुचाने के बजाय कार्रवाई के नाम पर पुलिस चौकी में ही दबाव बनाकर उससे जबरन सुलह समझौते के लिए घंटो रोके रखा गया । लिहाजा चौकी से निकलने के बाद रामनिहाल की हालत ऐसे बिगड़ी की पहले उसे अयोध्या श्री राम अस्पताल ले जाया गया जंहा से फैज़ाबाद जिला अस्पताल रेफर किया गया और वंहा से लखनऊ मेडिकल कालेज भेज दिया गया जंहा आपरेशन के बाद वह जिंदगी की जंग लड़ रहा है । पीड़ित की बेटी दीपिका मौर्या कहती है मेरे पापा तो बोल ही नही पा रहे थे हम लोगो को चौकी से बाहर कर दिया और दूसरे पक्ष के लोगो के साथ मिलकर जबरन सुलह समझौते की बात कह दी सब योजना बद्ध ढंग से पुलिस ने किया है । ग्रामीण निर्मल पाल कहते है पकड़ कर ले गए प्रधानजी और उनके भाई उसके बाद घर में बंद कर मारा पीटा । जब 100 नंबर पर फ़ोन किया गया तो पुलिस ने आकर निकाला । इसके बाद चौकी ले गए और कोई सुलह कराया उसी में कार्रवाई को लेकर जब गांव के लोग इकट्ठा हुए तो लाठीचार्ज कर दिया । दबंगो से पिटाई का शिकार हीने के बाद पुलिस चौकी में जबरन सुलह समझौता कराने वाली अयोध्या कोतवाली पुलिस को जब इसकी जानकारी हुई तो देर शाम ही रामनिहाल की तरफ से हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया लिहाजा आज दोपहर को पुलिस के रवैये से आक्रोशित परिवार और गाँव  के लोग कार्रवाई को लेकर सड़क पर उतर आए । इसके बाद पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी और बचने के लिए दुकानों में छिप रहे लोगों को निकाल निकाल कर पीटा । लेकिन पुलिस अब सफाई दे रही है और लाठीचार्ज से भी इनकार कर रही है | सीओ अयोध्या दयाशंकर सिंह. हंस कर कह रहे है लाठीचार्ज कहाँ  हुआ यह तो पुलिस पर आरोप लगता है । उसने तो सुलह कर ली थी बाद में हमने उसकी तरफ से मुकदमा भी दर्ज कर दिया और कहा की एक दो दिन में जांच होगी तब कार्रवाई होगी लेकिन लोग सड़क पर उतर आए उन्ही को समझा बुझा रहे थे ।​



और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *