फैजाबाद में बीच शहर बालिका से दुष्कर्म, पुलिस पर उठे सवाल
फैजाबाद- जिले के कंधारी बाजार स्थित आर्य कन्या स्कूल के पास धार्मिक परिसर में शाम को एक बालिका से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामले में आरोपी उसी मोहल्ले का बताया गया है. पुलिस ने बालिका के पिता की तहरीर पर दुष्कर्म की वारदात में अज्ञात युवक के नाम मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है. इसके साथ ही पीड़ित बालिका को मेडिकल भी कराया जायेगा. सूत्रों की माने तो आरोपी दूसरे समुदाय का है. मामले की गंभीरता को देखते हुए नियावां चौराहा समेत कंधारी बाजार और आसपास के इलाके में पुलिस की भारी तैनाती की गयी.
तो वही दूसरी तरफ आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दूसरे पक्ष के लोगों ने नियावां चौराहे पर नारेबाजी भी की. पीड़िता बालिका का बयान कैंट पुलिस ने दर्ज कर लिया है. पीड़ित 12 वर्ष की बताई जा रही है. पुलिस की माने तो दुष्कर्म का आरोपी शाम को सात बजे के करीब बालिका को खींच कर आर्य कन्या स्कूल के पास स्थित धर्मस्थल परिसर में ले गया और घटना को अंजाम दिया. कैंट पुलिस ने पिता की तहरीर पर धारा 376, 506 व 511 के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. तो वही कुछ लोगों का यह भी मानना है कि बालिका के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ. लड़की की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पायेगा. जिस जगह यह वारदात हुई वह शहर के बीचों- बीच है. तो एक तरफ जहाँ देश महिला दिवस मना रहा था तो वही दूसरी तरफ महिला की इज्जत तार- तार की जा रही थी.