वरमाला पहनाने से दुल्हन का इन्कार, वापस लौटाई बरात जानिए इसकी वजह
जालौन- जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे दुल्हन ने बरात को वापस लौटा दिया. शादी का दिन आ गया और बाराती बरात लेकर दुल्हन के घर आ गए. बरातियों का आदर सत्कार हुआ और शादी की बाकी रश्में हंसीं ख़ुशी चल रही थी. कोई डीजे पर डांस कर रहा था तो कोई लजीज पकवानों का जायका ले रहा था. फिर आई वरमाला की रश्म, जिसने सबके चेहरे से खुशियों को गायब कर दिया. अब आप सोच रहे होंगे की आखिर वरमाला के समय ऐसा क्या हो गया. दरअसल वरमाला के समय दूल्हे की लंबाई कम देख दुल्हन ने वरमाला पहनाने से इन्कार कर दिया. जिससे शादी की खुशियों में स्याह सन्नाटा छा गया. सबने दुल्हन को बड़ा मनाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी. अंतत बरात बिना दुल्हन के ही वापस लौट गई.
पूरा मामला जालौन जिले के हरौली गांव का है. यहाँ के निवासी रामलखन सिंह ने अपनी नातिन की शादी इटावा जिले के इकदिल निवासी कप्तान के बेटे से तय की थी. बरात आने के बाद वधू पक्ष के लोगों ने बरातियों का स्वागत किया. जयमाला के लिए स्टेज पर जब दुल्हन पहुंची तो उसने लड़के की लंबाई कम देख कर शादी से मना कर दिया. जिसके बाद नाते रिश्तेदार और बड़े-बुजुर्गों ने लड़की को समझाया लेकिन वह नहीं मानी. जिसके बाद पुलिस व ग्राम प्रधान ने दोनों पक्षों को बैठाकर खर्च का निपटारा कराया और फिर बरात बिना वधू के ही वापस लौट गयी.