इलाहाबाद में ऐसा बजा डीजे कि बिना रस्म रिवाज के हुई शादी , लेकिन खूनी बन गया डीजे

dj marriage
इलाहाबाद में डीजे की ऐसी धुन बजी की शादी बिना रस्म रिवाज के हो गई । डीजे की मातमी धुन की चपेट में आकर तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और कई जिंदगी से जद्दोजहद कर रहे है ।इलाहाबाद जिले के हलिया थाना क्षेत्र के रतेह चौराहा से बारात निकली तो किसी ने नही सोचा था कि डीजे से ऐसी धुन निकलेगी कि मौत नाचेगी । कोराव थाना क्षेत्र के भर्थिपुर ग्राम पंचायत मानपुर बारात पहुंची और द्वारचार के लिए निकली तो डीजे की धुन पर लोग डांस के साथ नाचने लगे । इस बीच गाव के ही कुछ लोग रोडलाइट उठाकर चलने लगे तभी रास्ते मे ग्यारह हजार वाट का इलेक्ट्रिक तार ढीला  होने के कारण  डीजे के लाइट से छू गया और करेन्ट दौड़ गया जिससे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई , और करीब आधा दर्जन लोग झुलस गए मृतक लोगो को सीएचसी कोराव से पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया गया जबकि घायल लोगो का उपचार इलाज चल रहा है ।
loading…


बता दे कि मिर्जापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र के रतेह चौराहा के रहने वाले लल्लू प्रसाद गुप्ता के लड़के भैरव गुप्ता  की शादी कोराव थाना के बडोखर चौकी क्षेत्र के मानपुर ग्राम सभा के भर्थिपुर गाव के रहने वाले तेरसू गुप्ता के यहां बारात आई थी तेरसू गुप्ता की लड़की पूनम गुप्ता सबसे अंतिम पाँचवी नंबर की थी और यह अंतिम लड़की सबसे छोटी थी जब दुबराचार के लिए बाराती घर की ओर बढ़े तभी झूल रहा ग्यारह हजार का तार छू गया मौके पर आए मजदूरी करने आई 45 वर्षीय विंध्यवासिनी ,  आदिवासी पुत्र रामावतार निवासी बडोखर , नीरज आदिवासी उम्र 18 वर्ष पुत्र श्री लाल निवासी बडोखर ,और एक दूल्हे के मौसी के दामाद जगदीश गुप्ता पुत्र जमुना गुप्ता निवासी ग्राम डीहुली थाना लालगंज जिला मिर्जापुर की मौके पर मौत हो गई आस पास और गुजर रहे लोग जब तार छू गया था तो जितलाल पुत्र अच्छे लाल निवासी बडोखर , अर्जुन पुत्र शम्भू निवासी बडोखर , शिवांगी पुत्री लालमणि, निवासी भरथीपुर , लालमणि पुत्र बैजनाथ निवासी भरथीपुर , गोपी पुत्र भाईलाल निवासी भरथीपुर , कृष्णा प्रसाद पुत्र बसंत लाल घायल हो गए जिनमे दो लोगों का इलाज सीएचसी कोराव बाकी लोगों का ईलाज निजी अस्पतालों में हुआ लोग अपने निजी खर्चे से इलाज कराये । लड़की की शादी बिना रस्म रिवाज की शादी माला पहनाकर लड़की को दूल्हा ले गया इस मौत से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है घटना होने पर 100 नंबर , 108 नंबर पर फोन किया गया था तो मौके पर दोनों वाहन समय से पहुचे तथा तेरसू ने विजुली विभाग के कर्मचारियों से तार को ठीक करने के लिए कहा था परन्तु ठीक नही किया गया था जिससे तीन लोगों का परिवार उजड़ गया परंतु जिले के आलाधिकारी अब तक एक वर्ष के अंदर दर्जनों लोगों की मौत विधुत विभाग की कमी के चलते हो चुकी है फिर भी कोई कार्यवाही नही की जा रही है।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *