समाजवादी ड्रामे की नई पटकथा
समाजवादी ड्रामे की पटकथा दिन प्रतिदिन नया मोड़ लेती जा रही है । यह पूरा ड्रामा जितना दिलचस्प है उतना ही नाटकीय भी । जिन रामगोपाल यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाने और मुख्यमंत्री अखिलेश को उनके समर्थन के लिए पार्टी से निकाल दिया गया था और कुछ घंटे बाद वापस भी ले लिया गया जबकि वही अधिवेशन लखनऊ में हुआ भी और उसमें खुद मुलायम सिंह यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से शिवपाल यादव को प्रदेश अध्यक्ष पद से ही हटा दिया गया । यही नहीं अमर सिंह को भी पार्टी से हटा दिया गया । इसके बाद एक और नाटकीय घटना हुई और रामगोपाल यादव को फिर पार्टी से निकाल दिया गया ।