न्यू ईयर पार्टी के दौरान स्कूल पर हमला
शामली कोतवाली क्षेत्र में स्कूल में आयोजित नए साल की पार्टी खून खराबे की भेंट चढ़ गई ।यंहा के क़स्बा कैराना में एक कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल में 31 दिसम्बर की पार्टी चल रही थी । इसी दौरान 1 स्कूली छात्र के साथियो ने स्कूल के बच्चों और स्टाफ पर बोला हमला कर दिया । हमले में 6 स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि अन्य कई लोगो को भी चोटे आई है । यही नहीं हमला करने वाले सभी आरोपी फरार।होने में सफल रहे वंही पुलिस मामले को दबाने में जुटी है ।