माँ ने फेंकी नवजात बच्ची , कुत्तो ने खाया
मथुरा के वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में एक नवजात बच्चे को जंगली कुत्ते नोच नोच कर खा गए । यह मामला मघेरा गावँ के निकट रेलवे लाइन के किनारे का है जंहा एक नवजात का शव पड़ा मिला जिसे कुत्ते नोंच-नोंच कर खा रहे थे। रास्ते से गुजर रहे लोगों की नजर जब इस पर पड़ी तो उन्हौने पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी होने पर मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और गुस्साए लोग उस मां को कोसते नजर आए जिसने नवजात को इस तरह छोड़ दिया। पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चैकी जैंत क्षेत्र के गांव मघेरा के निकट से गुजर रही रेलवे लाइन के किनारे से गुजर रहे लोगों की नजर बृहस्पतिवार को पास ही में स्थित झाड़ियों पर गई तो देखा कि कुत्तों का झुंड एक नवजात बालिका के शव को नोंच-नोंच कर खा रहा था। ग्रामीण शिवचरण ने बताया कि वह अपने खेत पर चारा लेने जा रहा था कि अचानक उसकी नजर बालिका पर पड़ी। उसने बताया कि ऐसा लग रहा था कि किसी ने नवजात के गले और मुॅह को कपड़े के सूट से बांधकर मार डाला और यहां फेंक दिया। उसने शोर मचाया तो अन्य ग्रामीण और महिलाएं भी मौके पर पहुॅच गई। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुॅची पुलिस ने बच्ची के क्षत-विक्षत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।