नामांकन का मेगा-शो, झड़प संग लाठीचार्ज व पथराव





mega show nominations clashes with lathicharge and stones

बलिया। विधान सभा चुनाव के छठवें चरण के नामांकन के चौथे दिन सोमवार को 52 प्रत्याशियों ने आरओ के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान प्रत्याशी समर्थकों ने जहां जमकर नारेबाजी की, वहीं पुलिस ने भी उनकी झड़प हुई। इस दौरान जहां पुलिस ने लाठियां भाजी, वहीं जबाब में र्इंट-पत्थर भी चले। प्रत्याशियों के साथ अंदर घुसने को लेकर कार्यकर्ताओं एवं पुलिस में झड़प होती रही। समर्थकों की भीड़ देख पुलिस को कई बार लाठी भी भाजनी पड़ी। इसके बाद भी समर्थक पूरे जोश व उत्साह के साथ नारेबाजी करते रहे। सीओ, कोतवाल एवं आधा दर्जन सब इंस्पेक्टर मुख्य द्वार पर पहरा देते रहे। इसके बाद भी कार्यकर्ता उनसे उलझते रहे। सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक लोगों का हुजूम जुटा रहा। टीडी कालेज चौराहा पर भीड़ के चलते यातायात भी प्रभावित रहा।




नामांकन के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी गोविन्द राजू एनएस भी चक्रमण करते रहे। विस बलिया नगर, फेफना, बांसडीह, बैरिया, बिल्थरारोड, सिकन्दरपुर, रसड़ा के सपा, भाजपा व बसपा प्रत्याशी अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन करते रहे। प्रत्याशी गाजे-बाजे के साथ हुजूम लेकर विभिन्न मार्गों से होते हुए नामांकन स्थल पर पहुंचते रहे। बलिया नगर विस से भाजपा प्रत्याशी आनंद स्वरूप शुक्ल, समाजवादी जनता पार्टी (चन्द्रशेखर) से डा. सैय्यद शुऐबुल इस्लाम, जन अधिकार पार्टी से मदन वर्मा, पीपीपी से समीर सिंह, फूलन सेना गठबंधन से अरविन्द गोंडवाना, निर्दल राधाकृष्ण, मिथिलेश पाण्डेय, शंकर राम रावत, राष्ट्रीय लोक दल से मिथिलेश पाण्डेय, लक्ष्मण पाण्डेय, सिकन्दरपुर विस से सपा प्रत्याशी व मंत्री मो. जियाउद्दीन रिजवी, बसपा से राजनारायण यादव, भाजपा से संजय यादव, निर्दल विनोद तिवारी, बलवंत सिंह यादव, जन अधिकार पार्टी से सतेन्द्र यादव, अजय कुमार राय, मुन्ना चौहान, बैरिया से भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह, समाजवादी जनता पार्टी (चन्द्रशेखर) से मनोज सिंह, आसनी सिंह, बहुजन मुक्ति मोर्चा से गोपाल वर्मा, निर्दल विक्रमादित्य यादव, अनिल ठाकुर, सुचित राम गोंड, भरत प्रसाद यादव, कुंवर एचएन सिंह चंदेल, रोहित कुमार सिंह, मोहन राम, फेफना से बसपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने पूर्व मंत्री नारद राय के साथ कलेक्ट्रेट में पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। फूलन सेना से उषा राय, निर्दल राजेश चन्द उपाध्याय ने भी नामांकन किया। विस बिल्थरारोड से सपा प्रत्याशी गोरख पासवान के अलावा निर्दल प्रत्याशी पंकज, शैलेन्द्र, मीना देवी, बिन्दुमती, रामलखन, तारा देवी आदि ने पर्चा भरा। बांसडीह से सपा प्रत्याशी व मंत्री रामगोविन्द चौधरी, बसपा से पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान, सजपा (चन्द्रशेखर)/राष्ट्रीय लोक दल से नीरज सिंह गुड्डू, निर्दल केतकी सिंह, जन अधिकार पार्टी से राजेश राजभर मुन्ना, निर्दल छट्ठू प्रसाद गुप्त, जवाहिर, संग्राम सिंह व रसड़ा से सपा प्रत्याशी सनातन पाण्डेय, ददन, कम्युनिस्ट पार्टी से सत्यप्रकाश सिंह, अजय कुमार सिंह, चन्द्रभान चौहान, राष्ट्रीय लोक दल से संतोष कुमार आदि ने पर्चा भरा।
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *