सपा का दावा यूपी चुनाव पर करोड़ो रुपये का सट्टा ..!




SP claims crores betting on UP election
यूपी 2017 के विधानसभा चुनाव में क्या करोड़ो रुपयों का सट्टा लगा है … ? समाजवादी पार्टी में अखिलेश यादव के बाद सबसे बड़े नेता रामगोपाल यादव का दावा तो यही है । इटावा में समाजवादी पार्टी उम्मीदवार के लिए नुक्कड़ सभा करने आये सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने यह दावा किया है । उन्होंने न सिर्फ सट्टा लगाए जाने का दावा किया बल्कि इसके नतीजों को सही भी ठहरा दिया । उन्होंने सट्टा बाजार के ओपिनियन पोल को सबसे सही होने का दावा किया । कहा कि इस समय पूरे देश में यू पी चुनाव को लेकर करोडो रुपये का सट्टा लगा है । उन्होंने इसके पीछे का तर्क भी दिया कि मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि लोक सभा चुनाव में मुझे जानकारी मिली थी कि हमारी पार्टी को 5 सीटे मिल रही है और वह भविष्यवाणी सही साबित हुई, ।




उन्होंने यंहा तक कहा कि यूपी चुनाव के पहले चरण के बाद जिस तरह भाजपा पीछे चली गई है उसकी हताशा में प्रधानमंत्री और अमित शाह के द्वारा अखिलेश यादव के लिए अनाप सनाप बाते की जा रही है । वह उनकी पद की गरिमा के खिलाफ है । हाल के दिनों में मचे घमासान को अखिलेश के लिए बेहतर बताते हुए कहा उसके बाद अखिलेश की इतनी लोकप्रियता  बढ़ गई कि कुछ एमएलए के पाप इसी के साथ धूल गए है । इसी के चलते  सब अखिलेश के नाम पर वोट कर रहे है । नेताजी यह क्या कह रहे है आप ..? इसका क्या मतलब निकाला जाय ..? क्या आप कहना चाहते है कि समाजवादी पार्टी में कुछ MLA पापी है और समाजवादी ड्रामे के दौरान जनता का ध्यान उन पर से हट गया और इस तरह उनके पाप धुल गए ।अखिलेश को इस पारिवारिक दंगल का चुनावी लाभ हुआ है और यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी दंगल का अखिलेश को फायदा मिल रहा है । अगर ऐसा है तो सवाल खुद बखुद उठने लगेंगे की क्या चुनाव के पहले हुआ समाजवादी दंगल फिक्स था …? नेताजी चुनावी माहौल है कंही आपका बड़बोलापन आपको ही भारी न पड़ जाए क्योंकि यह जनता है सब जानती है|

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *