दुष्कर्म आरोपी कुलदीप सेंगर के समर्थन में आया बलिया का यह विधायक
बलिया- उन्नाव के भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर भले ही दुष्कर्म के आरोपों से घिरे हो और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीबीआई जाँच की बात कही हो लेकिन बलिया के बैरिया विधानसभा से भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह उनके समर्थन में खड़े दिखाई दे रहे है. बलिया के विधायक ने समर्थन में जो तर्क दिया है वह समझ से परे है. विधायक जी का कहना है कि तीन – चार बच्चों की माँ के साथ कोई दुष्कर्म नहीं कर सकता है. उनका कहना है कि वह मनोवैज्ञानिक तौर पर ऐसा मानते है. विधायक जी लगता है आपको समाज से कोई वास्ता ही नहीं है और आप बस अपने आप की ही जानकारी रखते है तभी आपको देश में हो रहे दुष्कर्म के मामलों की जानकारी नहीं है. दुष्कर्म की कोई उम्र नहीं होती है और ना ही इस पर निर्भर करता है की आप तीन – चार बच्चों की माँ है तो आपके साथ दुष्कर्म नहीं होगा.
देश में मासूम बच्ची से लेकर वृद्ध महिलाओं तक से दुष्कर्म के मामले सामने आते है. आपकी ऐसी सोच बस आपक मानसिक दिवालियापन दिखाती है. बलिया विधायक की माने तो कुलदीप सेंगर को फसाया जा रहा है और इसी लिए यह साजिस की गयी है. विधायक जी आपकी बात भले ही सही हो लेकिन यह तर्क देना की जिस महिला के तीन- चार बच्चे हो उसके साथ बलात्कार नहीं हो सकता किसी भी कसौटी पर खड़ा नहीं उतरता है. तो आपको अपने बयान पर एक बार जरूर सोचना चाहिए.