गंगा में इसलिए छोड़े जा रहे है घड़ियाल





chandrakala and alligator

घड़ियाल संरक्षण योजना के अंतर्गत मंगलवार को मेरठ की जिलाधिकारी बी. चंद्रकला और डीएफओ अदिती शर्मा ने हस्तिनापुर के मखदूमपुर गंगाघाट पर 72 घड़ियाल छोड़े। गंगा के पानी को स्वच्छ रखने और पर्यावरण के संतुलन के लिए चलाई जा रही घड़ियाल संरक्षण योजना के तहत गंगा में घड़ियालों को छोड़ा जा रहा है। वन विभाग द्वारा अब तक 6 सौ घड़ियाल गंगा में छोड़े जा चुके हैं।




इसी क्रम में मंगलवार को डीएम और डीएफओ वन विभाग की टीम के साथ हस्तिनापुर स्थित गंगा घाट पहुंचे। उन्होेंने अधिकारियों से घड़ियाल सुरक्षा को लेकर किए जा रहे प्रयासों और चलाई जा रही योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। सभी घड़ियालों को ट्रेकिंग डिवाइस (कालर) लगाकर गंगा में छोड़ा गया। साथ ही अधिकारियों से इस बात की भी जानकारी की गई कि पहले छोडे गए घड़ियालों की फिलहाल क्या स्थिती है, इनमें से कितने बड़े हो गए हैं और फिलहाल कहां हैं। गंगा को साफ करने और घड़ियालों के ब्रिडिंग प्रोग्राम के लिए चलाई जा रही इस योजना की मॉनिटरिंग स्वयं डीएम कर रही हैं।

 

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *