प्रधानमंत्री मोदी का यूपी में नया नारा, SCAM के खिलाफ है यूपी चुनाव




PM Narendra modi in meerut given new slogon of scam
यूपी चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नया नारा उछाल दिया है । यह नया नारा है  SCAM । इसकी परिभाषा कुछ यूँ समझाई उन्होंने  S से मतलब है समाजवादी पार्टी , C से मतलब है कांग्रेस पार्टी , A से मतलब है अखिलेश यादव और M से मतलब है मायावती । इसलिए उन्होंने लोगो से कहा जब तक आप SCAM से मुक्त नहीं कराइयेगा सुख शान्ति आने वाली नहीं है ।
मेरठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शताब्दीनगर में रैली को संबोधित कर रहे थे । पीएम ने कहा कि आपने मुझे प्रधानमंत्री बनाया और आपने मुझे जो काम दिया है, ढाई साल हो गए मोदी के नाम पर कोई कलंक नहीं है। यूपी में रुकावट वाली सरकार होगी तो केंद्र सरकार की मदद अटक जाएगी। यहां प्राकृतिक संसाधन है, युवाओं का जोश है जो कुछ कर गुजरने का माद्दा रखता है। यूपी में गुंडागर्दी को बचाने वाली सरकार है। मेरठ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास का प्रवेश द्वार है, लेकिन मेरठ का हाल क्या है? पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव स्कैम के खिलाफ है। यहां उन्होंने SCAM का मतलब- S से समाजवादी, C से कांग्रेस, A से अखिलेश और M से मायावती बताया।



जब तक उत्तर प्रदेश को SCAM से मुक्त नहीं करोगे तब तक यहां सुख चैन नहीं आएगा। इन्होंने जिनको जमीनों का माफिया कहा ऐसा लोगों को इन्होंने टिकट दिया, क्योंकि इनके इरादे नेक नहीं हैं। सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर पीएम ने कहा कि अभी ये कांग्रेस वाले गांव-गांव जाकर उत्तर प्रदेश को कैसे लूटा जा रहा है, बताते थे। रातों-रात ऐसा क्या हो गया कि आप उसके गले लग गए? राजनीति में ऐसा गठबंधन पहली बार देखा जो सुबह शाम एक दूसरे को खत्म करने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ते थे आज एक दूसरे के गले लग गए। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक की भी बात की । कहा पूरी दुनिया के लोग अभी तक सोच रहे हैं कि कैसे यह सर्जिकल स्ट्राइक हुई किस तरह सैनिकों ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की और सुरक्षित वापस भी आ गए । मोदी ने नोटबंदी का भी जिक्र किया कहां जब मैंने नोट बंदी का फैसला लिया था तभी मैं जानता था की यह फैसला आसान नहीं होगा । अब जिन लोगों के नोट बेकार हुए हैं वह सब एकजुट होकर मोदी को हटाने में लग गए हैं।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *