अखिलेश ने फिर साधा परिवार पर निशाना,कुछ लोग प्रचार करने से नेताजी को कर रहे मना !
समाजवादी पार्टी पिता से छीनने के बाद अब अखिलेश सार्वजनिक मंचो से यह सफाई देते नहीं थक रहे है कि राजनीति के रास्ते होते ही है टेढ़े मेढ़े । लेकिन यह फैसला इसलिए लिया क्योकि चुनाव जीतने पर सबसे अधिक खुशी मुलायम सिंह यादव को ही होगी ।सबसे अधिक सम्मान उनका ही होगा । नेताजी के सम्मान में हमें कठोर कदम उठाने पड़े । लेकिन इसी के साथ अखिलेश ने एक बार फिर यह कहकर समाजवादी दंगल को हवा दे दी की मैं तो कहता हूँ प्रचार के लिए निकालिये लेकिन कोई मना कर देता है ।
पार्टी नेता जी की है लेकिन कुछ बाहरी लोगो को सबक सिखाने के लिए उन्हें बाहर करना पड़ा ।अखिलेश ने एक और चुनावी लालीपॉप भी उछाल दिया । उन्होंने कहा अब ये सुविधा भी हम कर रहे है अब इंसानो की तरह जानवरो के लिए भी एम्बुलेंस आयेगी और उसमे डॉक्टर बैठ कर आयेंगे और आपके जानवरो का इलाज करेंगे।
पार्टी नेता जी की है लेकिन कुछ बाहरी लोगो को सबक सिखाने के लिए उन्हें बाहर करना पड़ा ।अखिलेश ने एक और चुनावी लालीपॉप भी उछाल दिया । उन्होंने कहा अब ये सुविधा भी हम कर रहे है अब इंसानो की तरह जानवरो के लिए भी एम्बुलेंस आयेगी और उसमे डॉक्टर बैठ कर आयेंगे और आपके जानवरो का इलाज करेंगे।
कांग्रेस से समझौते पर उन्होंने कहा जो समझौता हुआ है ये बड़े दिलवालो का समझौता है और कंजूस लोग समझौता नहीं कर सकते इन से बच कर रहना ।