सपा शासन के दौरान हुआ बड़ा घोटाला आया सामने,27 के खिलाफ केस दर्ज




corruption
समाजवादी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में एक बड़ा घोटाला सामने आ गया है । आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे मे मुआवजे के नाम पर यह बड़ा घपला सामने आया हैं | किसानो ने चकबंदी अधिकारियों से साँठ  गाठ कर कृषि योग्य जमीन को रिहायशी घोषित करा लिया और ज्यादा मुआवजा भी पा लिया । इस मामले मे यूपीड़ा ने 5 चकबंदी अधिकारियों और  22 किसानो पर इस मामले में मुकदमा  दर्ज किया गया है  |  यह पूरा मामला सिरसागंज तहसील से जुड़ा हुआ है  । गाँव  बछेरा बछेड़ी के लोगो के खिलाफ यह केस दर्ज हुआ है । जिन पर यह आरोप हैं  की इन्होने चकबंदी अधिकारियों के साथ मिलकर यह फर्जीवाड़ा किया इस मामले की जिला प्रशाशन ने जांच कराई तो जांच मे आरोप सही पाये गए । लिहाजा यूपीड़ा के स्पेशल फील्ड ऑफिसर योगेश नाथ लाल ने शिकोहाबाद थाने मे 5 चकबंदी अधिकारी व 22 किसानो सहित 27 लोगो के खिलाफ केस दर्ज कराया है  । अब देखना यह है कि जांच के दौरान किन किन लोगों की गर्दन इसके शिकंजे में आती है ।
loading…


और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *