अब निरंजन ज्योति ने इस तरह बोला सपा-कांग्रेस पर हमला




sadhvi niranjan jyoti atacks on congress in firozabad
 निरंजन ज्योति ने फिरोजाबाद में सपा और बसपा के साथ कांग्रेस प्नेर जमकर निशाना साधा । जानिये इस बार क्या कहा निरंजन ज्योति ने । उन्होंने मंच से कहा कि  कांग्रेस इतनी कमजोर हो गयी की  सपा की साइकिल पर बेठ गई है । सपा में जो कुछ हुआ वह सैफई परिवार की ये सब नोटंकी थी।
ये समाजवादी पार्टी नहीं सैफई पार्टी है | सपा और बसपा पार्टी के धोखे में नहीं आना। साध्वी का मुख्य तौर पर निशाना कांग्रेस और सपा थी । इस दौरान उन्होंने अलग अलग तरीके से कांग्रेस और सपा और हमला बोला । हम आपको क्रमवार बताते है कि मंच से साध्वी निरंजन ज्योति ने मुख्य रूप से कहा क्या —?




ये कहा साध्वी निरंजन ज्योति ने 
1. 65 वर्षो में केंद्र में सरकार रही कांग्रेस ने जगह जगह लिखा था कि 27 साल यू पी बेहाल  अब कांग्रेस का पंजा इतना कमजोर हो गया की अब उसे साइकिल की सवारी को मजबूर होना पड़ा है|
2. राहुल गांधी फटी जेब किसकी होती है जिसके पास पैसे नही होते है राहुल गांधी फटी जेब दिखा रहे है वो गरीबो का मजाक उड़ा रहे है |
3. राहुल गांधी बताइये की ढाई साल बड़े होते है या 62 साल कांग्रेस ने 62 साल राज्य किया लेकिन अब जब एक गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बन गया तो इन राजकुमारों को बर्दाश्त नहीं हो रहा है और अंत में यूपी पुलिस जे बहाने सपा नेता आजमखान पर भी निशाना साध दिया । कहा पुलिस  जनता के लिए नहीं है आजम खान की भैस  तलासने के लिए है |
नोटबंदी पर भी विपक्ष पर उनका रुख हमलावर रहा कहा 5 करोड़ की माला पहनने वालो को नोट बंदी से परेशानी हुई|

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *