अखिलेश क्यों नहीं बोलते ,पिता क्यों नहीं बोलता पूंछा इन्होंने !




aimim Asaduddin Owaisi blame akhilesh yadav and bjp
राजनीतिक सभाओं में विरोधियो पर राजनैतिक हमले तो चुनाव में आम है लेकिन AIMIM के अध्यक्ष ओबेसी ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर सबसे बड़ा हमला किया है ।उन्होंने एक सभा में अखिलेश पर निशाना साधते हुए  कहा कि अखिलेश यादव कहते है कि काम बोलता है मै  कहता हूँ की अखिलेश क्यों नही कहते कि पिता क्यों नही बोलता, चाचा क्यों नही बोलता..  ? अखिलेश कहते है कि काम बोलता है इटावा में 6 शेर मर गए तो लन्दन से डॉक्टर बुलाते है| शेर की लिए लेकिन फ़िरोज़ाबाद में कांच के कारखानों में काम करने वालो की लिए कभी लखनऊ से भी डॉक्टर नही बुलाये |




 ओबेसी ने बीजेपी पर भी हमला किया । उन्होंने प्रहार करते हुए मंच से कहा कि यू पी में बीजेपी ने जो घोषणा पत्र जारी किया है मै उसके बारे में आपको बताना चाहता हूँ बीजेपी ने कहा कि हमारी उत्तर प्रदेश में सरकार बनते ही स्लोटर हाउस बंद कर देंगे मै  ये कहना चाहता हूँ की बीजेपी की तो केंद्र में सरकार है वो गोस्त का एक्सपोर्ट ही क्यों नही बंद कर देती| आपको जानकर आश्चर्य होगा की पुरे विश्व में भारत का मीट निर्यात  में दूसरा नंबर है पहले नंबर पर तो ब्राजील है| इस लिए केंद्र सरकार चाहे तो मीट के एक्सपोर्ट पर ही पाबन्दी लगा सकती है। यानि ओबैसी अब चुनावी दांव चल रहे है| देखना है यह राजनीतिक दांव कितना कामयाब होता है ।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *