हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री हुए बर्खास्त
हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह और प्रदेश मंत्री राम लक्ष्मन सिंह को योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर तत्काल बर्खास्त कर दिया गया है ।दरअसल योगी आदित्य नाथ की चेतावनी के बाद भी हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा आज प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई ।इसी के बाद योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश संयोजक डॉ राकेश राय ने प्रेस वार्ता कर बताया की हिन्दू युवा वाहनी के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश मंत्री राम लक्ष्मन सिंह को पद से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाता है।
उन्होंने बताया की सुनील सिंह एव राम लक्ष्मन द्वारा लगातार हिन्दू युवा वाहिनी संघटन की गरिमा के विरुद्ध आचरण करने एव इनकी संघटन विरोधी कार्यो को देखते हुए हिन्दू युवा वाहिनी के संरक्षक महंत योगी आदित्य नाथ ने निर्णय लिया है।इसी जे साथ उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर कोई भी पदाधिकारी हिन्दू युवा वाहनी के नाम का दुरूपयोग करेगा तो उसके खिलाफ संगठन सख्त कार्यवाही करेगा । आपको बता दे की हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष ने जब यूपी विधानसभा चुनाव जे लिए जब पहली सूची जारी की थी तो योगी आदित्यनाथ ने सूची को फर्जी बताया था और इस तरह की हरकत करने और कार्रवाई की चेतावनी दी थी । इसीलिये जब उनके निर्देश को दरकिनार कर प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की गई तो योगी ने तुरंत कार्रवाई करने को कहा । यही वजह रही की इनको अपने पद से हाथ धोना पड़ा है । लेकिन देखना यह है कि उस कार्रवाई के बाद बागी खेमे का अगला कदम क्या होगा ?