उत्तर प्रदेश में 15 अगस्त पर लगे बार बालाओं के ठुमके,सुरक्षा में मौजूद रहे पुलिसवाले
उत्तर प्रदेश जहाँ एक तरफ बाढ़ से जूझ रहा है तो वही यूपी के ही बस्ती में 15 अगस्त के मौके परिवहन निगम के बस अड्डा परिसर में अधिकारी व कर्मचारी बार बालाओं के अश्लील डांस के ठुमके में रात भर मस्त रहे और सुरक्षा के लिए पुलिस भी तैनात रही तो ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इनके सरकार का डर ख़त्म हो गया है या सरकार ने इनपर अपनी आंखे बंद कर ली है| आपको बता दे कि जन्माष्टमी और 15 अगस्त के नाम पर परिवहन विभाग के परिसर में बार बालाओं के डांस का आयोजन एआरएम से लेकर स्वीपर के चंदे से किया गया था और इस कार्यक्रम में विभाग के सभी कर्मचारी और अधिकारी व्यक्तिगत रूप से मौजूद थे और हद तो तब हो गयी जब रात भर चले ठुमके में डूबे एआरएम परशुराम के मोबाइल नम्बर पर बात करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल नही उठा । जबकि प्रदेश सरकार ने सभी अधिकारियों को सरकारी सीयूजी मोबाइल पर उपलब्ध रहने की बात कही है। तो यह कहना गलत नहीं होगा कि अधिकारियों को बार बालाओं के डांस में कुछ यूँ खोये की वह सब कुछ भुला बैठे और यह हाल तब का है जब जिले में प्रमुख सचिव रेणुका कुमार दो दिन के दौरे थी |
[embedyt] http://www.youtube.com/watch?v=yEeJbwJ8nFc[/embedyt]
उत्तर प्रदेश में सरकार तो बदल गयी पर सरकारी अफसर अभी भी बदलने को तैयार नहीं है तो ऐसे में योगी सरकार के दावे पर कही न कही सवाल तो उठने लाजिमी है| अब यह देखने वाली बात होगी की इस पर सरकार कोई कार्यवाही करते है या सब कुछ ऐसे ही चलता रहेगा | वैसे तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जहाँ भगवान की भक्ति में लगे रहते है और उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की कोशिश करते रहते है लेकिन शायद उनके अधिकारियों को बार बालाओं का डांस कुछ ज्यादा ही पसंद है|
Report- Rakesh Giri