शुरू हो गयी जियो फोन की बुकिंग यहाँ करे रजिस्टर
मुकेश अम्बानी के फ्री में जियो फोन देने की घोषणा के बाद से ही लोगो में इसको खरीदने को लेकर उत्सुकता बढ़ गयी थी| पर रिलायंस ने यह साफ़ कर दिया था की फोन पहले आओ और पहले पाओ के तहत दिया जायेगा| रिलायंस ने 15 अगस्त से इस फोन की टेस्टिंग शुरू कर दी है| यह फोन 24 अगस्त से बुक किया जायेगा लेकिन उसके पहले आप इस फोन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते है| रजिस्टर करने के लिए आपको बस इतना ही करना है|
ऐसे करे जियो फोन के लिए रजिस्टर
जियो फोन के लिए अगर आपको रजिस्टर करना है तो आपको रिलायंस जियो की वेबसाइट jio.com पर जाना होगा | वेबसाइट खोलते ही आपको कीप मी पोस्टेड पर क्लिक करना होगा| क्लिक करने के बाद आपके सामने एक स्क्रीन आएगी |
अगर आप अपने पर्सनल इस्तेमाल के लिए फोन खरीदते है तो आप केवल एक ही फोन खरीद पाएंगे पर अगर आप बिजनेस के लिए खरीदते है तो आप एक से ज्यादा फोन खरीद सकते है| सबसे पहले आपको यह चुनना होगा की आप फोन अपने इस्तेमाल के लिए ले रहे है या बिजनेस के लिए | उसके बाद आपको अपना नाम , मोबाइल नम्बर , ईमेल आईडी और पिन कोड देना होगा |
इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने दूसरी स्क्रीन आएगी जिसमे लिखा होगा की रजिस्टर करने के लिए धन्यवाद | अब आप जियो फोन के लिए रजिस्टर हो गए है|
आपके मोबाइल नबर पर इसका सन्देश भी आएगा | जियो 24 अगस्त से पहले यह देखना चाहता है की कितने लोग इस फोन में दिलचस्पी रखते है क्योकि जियो ने लोगो को सितम्बर से फोन देने का वादा भी किया है| तो अगर आपने अभी तक जियो के फोन के लिए रजिस्टर नहीं किया है तो जरूर करे | आपको बता दे की इस फोन को लेने के लिए आपको 1500 रुपये देने होंगे जो 3 साल बाद वापस हो जायेंगे|