पुलिस ने बरामद किये लाखो रुपये




police recovered lakhs rupees during checking ballia
उत्तर प्रदेश में कई जगह आचार संहिता के दौरान चेकिंग के दौरान रूपए पकडे जा रहे है | ताजा मामला बलिया रेलवे स्टेशन समीप वाहन चेकिंग के दौरान उड़न दस्ता व पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान  लग्जरी वाहन से लाखों  रुपये बरामद किये है | बरामद की गयी रकम तीन लाख 30 हजार रुपये बताई जा रही  है।




चेकिंग  के दौरान दो व्यक्ति की तलाश की गई। जिसमें रसड़ा के अमहरपट्टी निवासी इरफान अहमद के पास से लाखो रुपये  बरामद की गई।इस दौरान पुलिस फोर्स मौजूद रही । 
 Report-Radhey Shyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *