बलिया में फिर आया जवान का शव, आंखे हुई नम
बलिया- देश के लिए शहीद हुए बलिया के बृजेन्द्र बहादुर सिंह की शहादत को चंद रोज ही हुए थे कि एक और जवान का शव बलिया आने से लोगों के शोक को और बढ़ा दिया. सीआरपीएफ जवान शिवशंभू पांडेय का शव उनके पैतृक गांव जब पहुंचा तो लोग गम में डूब गए. घरवालों का बुरा हाल है. जवान का अंतिम संस्कार गंगा नदी के पचरूखिया घाट पर किया गया. मुखाग्नि जवान के बेटे मंजेश कुमार पांडेय ने दिया. जवान को सदर तहसीलदार के साथ ही बांसडीह रोड व दुबहड़ थानाध्यक्ष ने पुष्पांजलि अर्पित किया.
मृतक जवान बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के बलिपुर का रहने वाला था. शिवशंभू सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर के पद पर था. जवान की तैनाती झारखंड के बोकारो में थी. जब वह अपने वाराणसी घर पर था तभी उन्हें दर्द महसूस हुआ और मौके पर ही मौत हो गयी. उनके शव को पैतृक गांव लाया गया. उनकी शव यात्रा में डीसी (प्रशिक्षण) कृपाशंकर पांडेय समेत सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे. जाहिर सी बात है चंद दिनों में दो जवानों की मौत बलिया वालों के लिए बड़ी क्षति है. लोगों ने अपने दो लाल खो दिए.
Report- Radheyshyam Pathak