बलिया की रागिनी मांगे इंसाफ हत्यारों को फांसी दो

ballia ragini murder case

उत्तर प्रदेश में सरकार बदल गई और नयी सरकार ने आते ही एंटी रोमियो दल बनाकर ऐसा जताया की अब उत्तर प्रदेश लड़कियों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है लेकिन इसकी जमीनी हकीकत बिलकुल जुदा है बलिया जिले में इंटर की छात्रा को स्कूल जाते समय केवल इसलिए मौत के घाट उतर दिया गया क्योकि उसने छेड़खानी का विरोध किया हलाकि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है पर सवाल उठता है की क्या उत्तर प्रदेश में कानून का डर ख़त्म हो चुका है

[embedyt] http://www.youtube.com/watch?v=VswpG7G92OA[/embedyt]

मंगलवार की सुबह रागिनी स्कूल के लिए अपनी सहेली के साथ साईकिल से जा रही थी तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसको चाकू से गोदकर मौत की नींद सुला दिया। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि वह हमला करने के बाद  चाकू लहराते हुए फरार हो गए।घर वालों की माने तो हमलावर पिछले कुछ दिनों से छात्रा का पीछा कर बातचीत करने का दबाव बना रहा था। जिसकी वजह से छात्रा ने स्कूल जाना तक छोड़ दिया था लेकिन गाँव वालों और घर वालों के कहने पर वह दुबारा स्कूल गयी |बजहां गांव निवासी जितेंद्र दुबे की पुत्री रागिनी सलेमपुर के
एक प्राइवेट स्कूल में 12वीं की छात्रा थी। वह रोज की तरह मंगलवार की सुबह साइकिल से स्कूल जाने के लिए घर से निकली। शंकरपुर
गांव स्थित काली मंदिर के पास बाइक सवार बदमाशों ने न सिर्फ धक्का मारकर रागनी को गिरा दिया, बल्कि ताबड़तोड़ चाकू से कई वार
कर दिये।इस दौरान चट्टी पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे, जबकि हमलावर घटना को अंजाम दे आराम से फरार हो गए।खून से लथपथ
रागिनी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।दिनदहाड़े छात्रा की हत्या की सूचना पाकर जिला अस्पताल पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह व शहर कोतवाल शशि मौली पांडे ने परिजनों से घटना की जानकारी ली। तो सवाल उठता है कि पुलिस अब अपराधियों को काबू करने में नाकाम हो गयी है | और कहा गया यूपी पुलिस का एंटी रोमियो दल जो भाई बहन को भी नहीं छोड़ता था |

Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *