जानिए बलिया में सड़क पर झाड़ू लगाने क्यों उतरे यूपी के ये दो मंत्री

बलिया – वैसे तो आपने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर उनके कई मंत्रियों को झाड़ू लगाते देखा होगा पर उत्तर प्रदेश में जब ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी बलिया में सड़कों पर झाड़ू लगाने उतरे तो लोगो की भीड़ लग गयी. बलिया में अपने दो दिन के कार्यक्रम के दूसरे दिन रतसड़ में  पहुंचे मंत्री जी ने स्वच्छ उत्तर प्रदेश स्वस्थ उत्तर प्रदेश कार्यक्रम में पधारे थे. फिर क्या था मंत्री जी सब कुछ भूलकर शुरू हो गए दलित बस्ती में झाड़ू लगाने में. उनके साथ राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी भी झाड़ू लगाते नजर आये.
uttar pradesh electric minister shrikant sharma and upendra tiwari ballia
जब मंत्री जी से इस बारे में बात की गयी तो उन्होंने बताया की पीएम मोदी के नेतृत्व में शुरू हुए अभियान और सीएम योगी के प्रदेश को स्वस्थ बनाने के संकल्प को पूरा करना है. उसी के तहत रतसर में  स्वच्छ उत्तर प्रदेश स्वस्थ उत्तर प्रदेश अभियान में हिस्सा लेकर लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया है.  इससे लोगों को  स्वच्छता अभियान को जन आन्दोलन  के रूप में लेंगे. इसके बाद मंत्री जी ने दलित की झोपड़ी में में जाकर विश्राम भी किया.  झोपड़ी  की हालत देख मंत्री जी ने खण्ड विकास अधिकारी आदेश दिया कि पीएम आवास योजना का  लाभ इनको दिया जाये और साथ ही अधिकारी को यह भी चेताया की इसमें कोई लापरवाही  हुई तो परिणाम भुगतने को तैयार रहे.

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *