अपराधियों बनाया घर में अकेली महिला को शिकार
अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए है की अब किसी का घर में रहना भी सुरक्षित नहीं रह गया है | ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के थाना बदोसराय क्षेत्र अंतर्गत अदरा गाँव का है जहाँ घर के अंदर घुसकर अज्ञात बदमाशों ने 50 वर्षीया महिला गिरीशा सिंह की बेरहमी से की हत्या कर दी और नकदी व जेवरात लूट की भी आशंका जताई जा रही है |
पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है | आपको बता से मृतका घर में अकेली रहती थी | मृतका के पति सूरत गए हुए थे |
Report- Mahendra Singh