सपा विधायक को अखिलेश ने किया पार्टी से बाहर , फिर भी लड़ेंगे चुनाव




Barabanki mla contest the election after akhilesh yadav exit from party
समाजवादी पार्टी ने अपने सिटिंग विधायक को ही 6 साल के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है ।उसका कसूर महज इतना था कि पार्टी के कहने पर ही उसने धूमधाम से समर्थको के साथ नामांकन किया था । लेकिन कांग्रेस से गठबंधन के बाद विधानसभा सीट कांग्रेस को दे दी गई और जोर शोर से प्रचार कर रहे प्रत्याशी को सपा ने नामाकन आअपास लेने के लिए कह दिया । ऐसे में नामांकन वापस न लेने को सपा से बगावत मान लिया गया और सुना दिया गया पार्टी से निकालने का फरमान । मामला बाराबंकी जिले की जैदपुर विधानसभा का है । यंहा के सिटिंग सपा एमएलए रामगोपाल रावत को सपा के बिग बॉस की न फरमानी का खामियाजा भुगतना पड़ा है । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में 6 साल जे लिए पार्टी से बाहर निकाल दिया है । अब विधायक जी की मजबूरी यह कि अबतक तो वह उसी सपा का गुणगान कर अपने चुनाव प्रचार में जुटे थे लेकिन बदली परिस्थितियों में अब जो सपा कार्यकर्ता उन्जे नामांकन कराने गए थे उन्होंने किनारा कर लिया है ।विधायक जी अब कहे भी तो क्या धर्मसंकट में फंस गए है बेचारे ।




क्या था मामला

समाजवादी पार्टी के जैदपुर विधानसभा से सिटिंग एमएलए और विधानसभा चुनाव 2017 के लिए अपना नामांकन करा चुके रामगोपाल रावत को बड़ा झटका लगा है । सपा के प्रदेश सचिव अरविन्द सिंह यादव ने बाराबंकी के सपा जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह को एक पत्र जारी कर रामगोपाल रावत का नामांकन वापस कराने को लिखा है। अभी 31 जनवरी को नामांकन के अंतिम दिन जैदपुर विधानसभा से गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में कांग्रेस सांसद पीएल पुनिया के पुत्र तनुज पुनिया भी अपना नामांकन कर चुके हैं । सपा , कांग्रेस के गठबंधन के बाद अब यह सीट कांग्रेस के खाते में चली गई है जिसके चलते यंहा के सिटिंग सपा विधायक नामांकन के बाद भी साइकिल से उतार कर पैदल कर दिए गए है । यंहा साइकिल अब पंजे के कब्जे में है ।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *