बाराबंकी में महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर किया बलात्कार,महिला हुई गर्भवती
बाराबंकी- पहले उसको नशीली चीज खिलाई और जब वह अपने होश में न रही तो किया उसके साथ किया बलात्कार और अब वह हो गयी है गर्भवती | मामला बाराबंकी के हैदरगढ़ कोतवाली के अंतर्गत एक गांव का हैं जहाँ विधवा महिला को नशीली चीज खिलाकर उसके साथ बलात्कार किया गया | जिसके बाद महिला गर्भवती हो गयी |यह घटना 5 महीने पहले की है । पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने ने 6 जून को नामजद रिपोर्ट दर्ज आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।इस बारे में जब हमने कोतवाल पीके तिवारी से बात की तो उन्होंने बताया कि महिला के गर्भवती होने की बात जब संज्ञान में आई तो उसपर तत्काल कार्रवाई की गयी । आरोपी पीड़िता के गांव का ही है | आरोपी सत्यनाम उर्फ नमई को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है।