किशोरी से गैंगरेप, बेहोशी की हालत में छोड़ भागे बदमाश
बलिया – सुबह के समय शौच के लिए गयी 16 साल की किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला संज्ञान में आया है. गैंगरेप के बाद आरोपी उसे बेहोशी की हालत में छोड़ गए. सुबह के समय लडकी को अकेला पाकर दो लोगों ने किशोरी को पकड़ लिया और उसको नशीला पदार्थ सुंघाकर रेलवे लाइन की ओर लेकर चले गये. वहां पर झाड़ियों के बीच किशोरी से दुष्कर्म किया और फिर उसे छोड़कर चले गए. सुबह जब गाँव के और लोग शौच के लिए गए तो किशोरी को देखा. ज्सिके बाद उसे स्थानीय सीएचसी में भारती कराया.
लोगों ने इसकी सूचना लड़की के घर वालों को दी जिसके बाद परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे. परिवार वालों ने इसकी शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर श्रीकृष्ण यादव तथा नागेन्द्र पांडेय ने लड़की का बयान दर्ज किया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है जिसके बाद आवश्यक कार्यवाही करेगी. लड़की के घर वालों का आरोप है कि युवक उसको 6 महीने से परेशान कर रहे थे जिसकी शिकायत लड़कों के घर पर की गयी थी. तो सवाल यही है कि महिला सुरक्षा के लाख दावें क्यों न किये जाये हालत सुधरने का नाम नहीं ले रहे है.