सड़क हादसों में एक वृद्धा समेत दो की मौत

बलिया – जिले के रसड़ा – बलिया पर माधोपुर गांव के पास खड़े हुए ट्रक में बाइक की भिडंत से  दो लोग घायल हो गये. घायलों को सीएससी ले जाया गया. जहाँ डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया तो वही गंभीर रुप से घायल बाइक सवार को मऊ जिले के लिए रेफर कर दिया गया. फेफना थाना के मटही गांव में रहने वाले बृज बिहारी सिंह अपने रिश्तेदार के साथ अपने गांव जा रहे थे.


ballia truck and bike accident

देर शाम बाइक अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में जा भिड़ी जिससे बाइक सवार की मौत हो गई. दूसरी घटना रसड़ा कासिमाबाद मार्ग पर स्थित वाढू बांध चट्टी  की है. यहाँ देर शाम टेंपो की टक्कर से  वृद्ध महिला की मौत हो गई. जिसके बाद  मृतक के परिवार वालों ने शव को रख कर मुआवजे की मांग करने लगे . पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर मामले को शांत कराया. रसड़ा कोतवाली के खजुहा गांव निवासी श्याम प्यारी देवी पति के साथ अपने घर जा रही थी. तभी टेम्पो की टक्कर से उनकी मौत हो गयी .

Report- Radheyshyam Pathak 

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *